जौनपुर, दिसम्बर 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बहोरीकपुर स्थित श्री माता प्रसाद सिंह इंटर कॉलेज परिसर में पूर्व प्रबंधक स्व.त्रिलोकी नाथ सिंह और पूर्व संरक्षक विनोद सिंह की मूर्ति का अनावरण रविवार को किया गया। मुख्य अतिथि बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र तथा विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख मांडवी विनय कुमार सिंह ने मूर्ति अनावरण के बाद पुष्प अर्पित किया। विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने कहा कि त्रलोकी नाथ सिंह समाज के हितैषी और शिक्षा के प्रति जागरूक थे। शिक्षा जगत और समाज सेवा में किए गए उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। ब्लाक प्रमुख मांडवी विनय कुमार सिंह ने कहा उन्होंने क्षेत्र के बच्चों की शिक्षा के लिए मंदिर मंदिर की स्थापना किया। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत, नृत्य-संगीत, लोकगीत, राधा कृष्ण भजन, प्रहसन, एकांकी और दह...