रांची, जुलाई 13 -- रांची, विशेष संवाददाता। अधिवक्ता परिषद ऐसे वकीलों का न्यायिक संघ है, जो समाज और राष्ट्र की चिंता करता है। सामाजिक परेशानी से हटकर अंतिम व्यक्ति तक सुलभ और सस्ता न्याय दिलाता है। ये बातें अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय मंत्री चरण सिंह त्यागी ने कही। वह परिषद के प्रांत स्तरीय अभ्यास वर्ग के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। अभ्यास वर्ग चार सत्रों में हुआ। इसमें अधिवक्ता परिषद के विभिन्न आयामों के पदाधिकारियों का व्यक्तिगत उद्बोधन, विचार एवं सुझाव लिया गया। इसमें अधिवक्ताओं के व्यक्तित्व विकास के साथ परिषद की आगामी नीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई। चरण सिंह त्योगी ने कहा कि परिषद के तहत विभिन्न आयाम बनाए गए हैं, जिसका उद्देश्य विभिन्न कार्यों का विश्लेषण कर अधिवक्ताओं को जागरूक करना है। अगर हम अधिवक्ता जागरूक रहेंगे तो समाज जा...