बुलंदशहर, नवम्बर 19 -- गुलावठी। देवनगरी महाविद्यालय में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं समस्त स्टाफ ने नशामुक्त समाज के निर्माण का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार ने कहा कि नशा समाज और युवा शक्ति दोनों का सर्वाधिक हानिकारक शत्रु है। स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण तभी संभव है जब युवा वर्ग नशे से दूर रहकर सृजनात्मक कार्यों में अपनी ऊर्जा लगाएँ। संस्कृत के सहायक आचार्य हरिदत्त शर्मा ने सभी को नशे के प्रति संवेदनशील रहने और दूसरे लोगों को भी जागरूक करने का संदेश दिया। कार्यक्रम संयोजक कृष्ण कुमार ने कहा नशा मुक्त भारत अभियान केवल एक सरकारी पहल नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रश्न है। इस अवसर पर नशामुक्त समाज के नि...