गढ़वा, सितम्बर 7 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सहिजना स्थित सूरत पांडेय पब्लिक स्कूल मे शुक्रवार को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर बड़े धूमधाम से शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक, प्राचार्य और शिक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर व राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके बाद विद्यालय के छात्रों द्वारा गुरु वंदना और स्वागत गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विद्यालय के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक सुधीर कुमार पाठक ने कहा कि शिक्षकों का महत्व हमारे जीवन मे बहुत अधिक है। समाज और देश के भविष्य का निर्माण करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शिक्षकों के जीवन मे गलती की गुं...