मुजफ्फरपुर, अगस्त 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। रामदयालु सिंह महाविद्यालय में स्नातक सत्र 2025-29 के नये विद्यार्थियों के लिए मंगलवार को दीक्षारंभ कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. शशिभूषण कुमार ने कहा कि समाज और देश के लिए विद्यार्थी अमूल पूंजी होते हैं। समाज और देश के विकास में ये महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि वे नियमित रूप से वर्ग में उपस्थित रहें। कॉलेज के दिशा निर्देश एवं अनुशासन का पालन करें। कॉलेज के सभी संकायों के शिक्षक बेहतर तरीके से पाठ्यक्रम की तैयारी करायेंगे। उनके सर्वांगीण विकास के लिए एनएसएस, एनसीसी, कॉलेज की सांस्कृतिक टीम, खेलकूद विभाग, कंप्यूटर की शिक्षा, विभागीय सेमिनार, संगोष्ठी, अत्याधुनिक लाइब्रेरी आदि की व्यवस्था कॉलेज में है। छात्र इनसे जुड़कर अपने व्यक्तित...