बलिया, दिसम्बर 22 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के दसवें स्थापना दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत आखिरी दिन सोमवार को प्रथम सत्र में 'भारतीय ज्ञान परंपरा एवं नवाचार' विषयक संगोष्ठी हुई। विश्वविद्यालय की कुलाधिपति तथा प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विडियो के माध्यम से अपना संदेश प्रेषित किया। इसमें उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अपने क्षेत्र में शिक्षा एवं अनुसंधान की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। विश्वविद्यालय को समाज और अकादमिक जगत के बीच की कड़ी के रूप में कार्य करना चाहिए ताकि प्रदेश, राष्ट्र एवं समाज का विकास हो सके। मुख्य अतिथि महाराजा सुहेलदेव विवि के कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने कहा कि भारत की ज्ञान परंपरा अति समृद्ध रही है। बीजगणित, अंकगणित, त्रिकोणमिति, खगोलशास्त्र आदि विषयों में भा...