बांका, अगस्त 9 -- बांका, निज प्रतिनिधि। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि में हुई बढोतरी से जिले में लाभार्थियों की भी संख्या बढ रही है। पेंशन की राशि बढने के बाद 27 दिनों में 3312 नए लाभार्थी बन गए हैं। सूबे में लागू 6 तरह के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में लाभुकों को अब 400 रूपये की जगह 1100 रूपये हर माह मिलने लगे हैं। सराकर के इस ऐतिहासिक फैसले से वृद्धजनों में खुशहाली आई है। इस ऐतिहासिक फैले के बाद लाभार्थियों की संख्या लगातार बढ रही है। क्षेत्र के लाभार्थी को एक अगस्त से ही बढी हुई पेंशन की राशि मिलने लगी है। सरकार के निर्देश अब विभाग विभाग की ओर से पंचायतवार सामाजिक पेंशन योजना से वंचित पात्र लाभुकों की तलाश की जा रही है। जिन्हें चिन्हित कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से जोडा जाएगा। इसके तहत लाभार्थियों से आवेदन भी लिए जा रहे हैं।...