बिहारशरीफ, जून 24 -- पेंशन की राशि बढ़ने से अपात्र लोगों की बढ़ सकती है संख्या बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। बुजुर्गों की पेंशन की राशि बढ़ने से फर्जीवाड़ों की बाढ़ आ सकती है। बड़े पैमाने पर अपात्र लोग आवेदन कर सकते है। उम्र छिपाकर पेंशन लेने की वालों की संख्या अभी भी बरकरार है। बेहतर तरीके से जांच की जाये तो बड़े पैमाने पर ऐसे लोग पकड़ में आ सकते है। अब पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़कर 1100 रुपये हो गयी है। पेंशन लेने के लिए फर्जी लोग भी आवेदन कर सकते है। नालंदा की आबादी करीब 38 लाख है। इसमें से करीब 3.75 लाख पेंशनधारियों की संख्या है। इन्हें हर माह अब 1100 रुपये का भुगतान होगा। 6 तरह की पेंशन योजनाओं के तहत मिलने वाली राशि में अब 75 प्रतिशत की वृद्धि हो गयी है। इनमें से 3 योजनाएं केन्द्रीय सहायता से संचालित हैं। तीन योजनाएं बिहार सरकार अपने...