गया, मई 4 -- राज इंटर कॉलेज के सभागार में शनिवार को राष्ट्रभक्त दानवीर भामाशाह की जयंती मनाई गई। तैलिक साहू सभा की ओर से आयोजित समारोह की शुरुआत भामाशाह की पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। तैलिक साहू सभा के सुनील साहू व बेबी देवी ने बतौर यजमान बन पूजा अर्चना की। कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्ज्वलित कर और भामाशाह के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि भामाशाह ने मातृभूमि की रक्षा के लिए धन से महाराणा प्रताप सहयोग किया गया था। भामाशाह का कथन रक्षा के लिए युद्ध भी कर सकता हूं यह हम सभी के लिए अनुकरणीय है। समाज के हर वर्ग के लोगों को मातृभूमि की रक्षा के लिए ऐसी इच्छाशक्ति रखनी चाहिए। तैलिक साहू सभा के प्रखण्ड अध्यक्ष अजय साहू ने कहा कि समाज की...