सासाराम, मई 12 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। राजद द्वारा आयोजित सामाजिक न्याय परिचर्चा में पार्टी की मजबूती व विधानसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन पर चर्चा की गई। इस दौरान नेताओं ने संगठन की मजबूती पर बल दिया। अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष रामचन्द्र ठाकुर और संचालन डॉ. अरुण कुमार कुशवाहा ने किया। परिचर्या में पूर्व मंत्री सह विधायक कुमार सर्वजीत, पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव, सूर्यदेव सिंह, स्वीटी सिम हेंब्रम व महिला आयोग की पूर्व सदस्य रजिया खातून आदि कहा कि राजद समाजिक न्याय की पार्टी है। कहा कि अभी से कार्यकर्ता चुनाव कार्य में लग जाएं। कहा एनडीए से बिहारवासियों का मोह भंग हो गया है। नेताओं ने बूथ कमेटी में ज्यादा से ज्यादा लोगों की शामिल करने, राजद की सदस्यता ग्रहण कराने आदि पर विशेष रूप से बल दिया। परिचर्चा में जिला महासचिव राजू यादव, कमलेश ...