बांका, मई 7 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि पार्टी के समाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रखंड राजद कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड कार्यालय मैदान में आयोजित की गई। पार्टी पर्यवेक्षक दिवाकर यादव की उपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष पप्पू यादव ने की। इसमें आगामी 10 मई को धोरैया डेरु विवाह भवन में आयोजित पार्टी के विधानसभा स्तरीय सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम को सफल बनाने पर गहन विचार विमर्श किया गया। आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के भाग लेने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही पार्टी के मुख्य माई- बहिन योजना सहित अन्य एजेंडे को लेकर कार्यकर्ताओं के गांव-गांव पहुंचने पर भी बल दिया गया। मौके पर कार्यकर्ताओं ने इस बार राज्य में वर्तमान के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन...