बलिया, दिसम्बर 10 -- पूर, हिन्दुस्तान संवाद। चिलकहर ब्लॉक के पिपरापट्टी बहोरापुर गांव में चल रहे नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा एवं पंचकुंडीय रुद्रमहायज्ञ के पांचवें दिन बुधवार को श्रद्धा, आस्था और आध्यात्मिक उल्लास का संगम दिखा। सुबह से यज्ञशाला में आचार्य विवेक शुक्ल एवं रितेश मिश्र के नेतृत्व में आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच वेदी पूजन और वास्तुपीठ मंडल तथा वेदियों का पूजन वैदिक विधि से 21 यजमानों ने किया। शंख ध्वनियों की गूंज से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा। इसी क्रम में बुढ़वा शिव मंदिर परिसर में षडांग रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया। शाम को प्रवचन में मानस मंदाकिनी डॉ. रागिनी मिश्रा ने श्रोताओं को बताया कि मनुष्य प्रेमभाव से भगवान का स्मरण करता है, तो म...