आजमगढ़, जुलाई 21 -- आजमगढ़,संवाददाता। नगर के हरिऔध कला केंद्र में रविवार को केमिस्टस एण्ड ड्रगिस्टस एसोसिएशन के 25वीं वर्षगांठ पर जिलास्तरीय सम्मेलन व शैक्षणिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। सम्मेलन में आठ दवा कारोबारियों को वरिष्ठ नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रांतीय संगठन ओसीडीयूपी के अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने कहा कि मौजूदा समय में दवा का व्यापार बड़ी कठिनाईयों से चल रहा है। ऑनलाईन दवा व्यापार के कारण उपभोक्ताओं को अधोमानक दवाएं मिल रही है और युवाओं को नशीली दवाएं आसानी से उपलब्ध हो रही है। इसका प्रभाव अल्प व्यस्क लड़कियों को गर्भपात वाली दवाएं आसानी से मिल रही है ,जो समाज सुधार के लिए अति हानिकारण है। इसलिए सरकार से मांग है कि समाजहित में दवा का आनलाइन व्यापार तत्काल बंद किया जाए। ओसीडीयूपी के प्रदेश के ...