मुजफ्फर नगर, नवम्बर 18 -- क्षेत्र के गांव सुवाहेडी के समाजसेवी हाफिज मोहसिन के पिता 60 वर्षीय लताफत अली का बीमारी के चलते स्वर्गवास हो गया। मंगलवार की सुबह उनके आवास पर भारी संख्या में लोगों ने शिरकत करके खिराज ए अकीकत पेश की। प्रातः 11 बजे गांव के कब्रिस्तान में गमगीन माहौल में सुपुर्द ए खाक किया गया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष जहीर फारुकी, चौ मोनू ,समर काजमी,गोविंद,आनंद,डा बललभ,चौधरी तहसीन एड., सचिन गोयल,जीशान मलिक, वसीम अहमद, छोटा प्रधान, इकरार फरीदी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...