सीवान, मई 11 -- सीवान। पीपरा गांव में शुक्रवार को समाजसेवी स्वर्गीय बालेश्वर राम की आठवीं पुण्यतिथि मनाई गई। जिला पार्षद धर्मेंद्र कुमार यादव, शिक्षक रवींद्र कुमार, मनोरंजन कुमार, अरमान भारती, राकेश पाण्डेय, राजीव कुमार, विकास कुमार समेत दर्जनों लोगों ने स्व. बालेश्वर राम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जीतेंद्र सिंह, संजय यादव, राम विलास साह, परशुराम साह, द्वारिका प्रसाद, विनोद राम, उमाशंकर राम, बृजमोहन सिंह, रामाश्रय कुमार और अनिता देवी ने भी स्वर्गीय राम के व्यक्तित्व एवं कार्यों पर प्रकाश डाला। समारोह में स्व. बालेश्वर राम की धर्मपत्नी सिगरियां देवी भी उपस्थित थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...