लखनऊ, दिसम्बर 19 -- लखनऊ समाजसेवी सुनील राय ने अपनी माता स्व. रामबाला राय की प्रथम पुण्यतिथि पर शुक्रवार को डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया। यह कार्यक्रम डॉ. राममनोहर लोहिय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, लखनऊ के निदेशक प्रोफेसर सी.एम. सिंह की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। समाजसेवी सुनील राय ने कहा कि सेवा ही सच्ची श्रद्धांजलि है व स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है। उन्होंने बताया कि उनकी माता का निधन 19 दिसंबर 2024 को डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल में ही हुआ था। इस अवसर पर पूर्व आईपीएस डॉ. अरविंद भूषण पाण्डेय, कुश्ती संघ के सचिव राजेश सिंह, डॉ. आदित्य सिंह, लाल बहादुर राय, वीके सिंह, रजनीश राय, बरूण चंद्रा, एडवोकेट हाईकोर्ट देवेंद्र कुमार राय, एडवोकेट हाईकोर्ट जुनैद ख़ान, संजय शुक्ला, विनोद तिवारी , अविरल गुप्ता, दिनेश...