किशनगंज, मई 9 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन के बिशनपुर बाजार के उद्यमी कमलकिशोर अग्रवाल के छोटे भाई 65 वर्षीय सरोज अग्रवाल राजू बाबू के असामायिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है। दिवंगत सरोज अग्रवाल पिछले कुछ दिनों से काफी बीमार थे। उनके निधन की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पहुंचे। कोचाधामन के राजद विधायक मो इजहार अस्फी, स्थानीय मुखिया पिन्टू कुमार चौधरी,उपप्रमुख प्रतिनिधि सद्दाम भारती, पूर्व मुखिया मुनाजिर आलम व क्षेत्र के कई अन्य गणमान्य लोगों ने उनके आवास पहुंच कर दिवंगत सरोज अग्रवाल के असामायिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...