बेगुसराय, अप्रैल 22 -- मंसूरचक। अहियापुर निवासी सुप्रसिद्ध समाजसेवी स्व. बाल मुकुंद चौधरी की धर्मपत्नी शैलजा चौधरी की छठी पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनायी गयी। बॉलीवुड एक्टर अमिय कश्यप ने कहा कि शैलजा चौधरी का सामाजिक विकास में अतुलनीय योगदान है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी व शैलजा चौधरी के सुपुत्र शैलेन्द्र चौधरी उर्फ़ पप्पू चौधरी ने की। संचालन लेट्स इंस्पायर बिहार के मंसूरचक संयोजक राजीव कुमार ने किया। मौके पर अहियापुर उच्च विद्यालय की टॉपर छात्राओं समीक्षा पुत्री विवेकानंद मिश्रा, राखी पुत्री नवीन चौधरी, साधना पुत्री शशि भूषण झा ऋचा पुत्री जीतेन्द्र पाठक,रागिनी पुत्री प्रवीण चौधरी को पुष्पा शर्मा, रंजू कुमारी एवं एम.एन.सी. की निदेशक हेमलता शेखर के हाथों सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बछवाड़ा के पूर्व मुखिया...