मुंगेर, सितम्बर 29 -- बरियारपुर। निज संवाददाता बरियारपुर प्रखंड के घोरघट गांव निवासी बासुकी पासवान के निधन पर लोगों में शोक है। लगभग 68 वर्षीय वासुकी पासवान का निधन 25 सितंबर हो गया। वे रेलकर्मी होते हुए भी समाजसेवी थे। बासुकी पासवान रंग मंच से भी जुड़े हुए थे। उन्होंने काफी प्रयास कर घोरघट गांव में घोरघट की लाठी महोत्सव का आयोजन कराया था, जो काफी प्रसिद्ध हुआ था। रविवार को मुंगेर विधानसभा के विधायक प्रणव यादव ने घोरघट गांव पहुंचकर बासुकी पासवान के परिजनों से मिले तथा उन्हें सांत्वना दी। विधायक प्रणव यादव ने कहा कि बासुकी पासवान के निधन से उन्हें गहरा दुःख हुआ है। उन्होंने कहा कि इनके निधन से समाज के लोगों को अपूरणीय क्षति हुई है। श्री यादव ने कहा कि वे गरीबों और पीड़ितों की आवाज हमेशा उठाते रहे। विधायक ने कहा कि बासुकी पासवान समय-समय पर ...