बदायूं, दिसम्बर 14 -- बिसौली। जनता रामलीला के रंगमंच पर बालि, सुग्रीव, रावण, और हनुमानजी का तीन दशक से विभिन्न किरदार निभा चुके समाजसेवी विनय गुप्ता का शुक्रवार रात निधन हो गया l वह 58 वर्ष के थे l उनका अंतिम संस्कार सोत नदी घाट पर शनिवार दोपहर कर दिया गया। मुखाग्नि उनके इकलौते पुत्र विकांशु वार्ष्णेय राजू भैया ने दी l शोक में मुख्य बाजार बंद रहा। उनकी मौत का समाचार मिलते ही शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का उनके आवास पर तांता लग गया l शव यात्रा में वरिष्ठ भाजपा नेता हरिओम पाराशरी, पालिका चेयरमैन अबरार अहमद, दुर्गेश वार्ष्णेय, अशोक वार्ष्णेय, अनुपम गुप्ता, श्रीकृष्ण गुप्ता, मोहित महाजन, चितरंजन गुप्ता आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...