बागपत, दिसम्बर 12 -- लॉयन, मलकपुर गांव से गुजरने वाले गंदे नाले को लेकर समाजसेवी विजय हिंदुस्तानी को पुलिस ने उस समय हिरासत में ले लिया, जब वह अपनी घोषणा के अनुसार गंदे नाले में जल समाधि के लिए उतरने वाले थे। इस दौरान एशिया चैंपियन सुभाष पहलवान के साथ भी पुलिस की तीखी नोंकझोंक हुई। दरअसल, एशिया चैंपियन सुभाष पहलवान गंदे नाले से निजात दिलाने को लेकर पहले ही इस नाले में जल समाधि लेने की घोषणा कर चुके हैं। गुरुवार को गांव के मंदिर में हुई पंचायत में कमेटी बनाने का निर्णय हुआ था। इसी बीच समाजसेवी विजय हिंदुस्तानी ने सुभाष पहलवान से पहले इस नाले में जल समाधि लेने का ऐलान कर डाला था। इस घोषणा से पुलिस महकमे में भी हड़काम मचा हुआ था। शुक्रवार की सुबह तसुदा समयानुसार जब विजय हिंदुस्तानी नाले में जल समाधि लेने के लिए जा रहा था तो उसे पुलिस कर्मियो...