पाकुड़, अक्टूबर 6 -- हिरणपुर। एसं सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान पत्थर व्यवसायी सह समाजसेवी लुत्फल हक को समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। समिति के पदाधिकारियों ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि लुत्फ़ल हक हमेशा समाजहित के कार्यों में अग्रणी रहते हैं। वे जरूरतमंदों की सहायता, शिक्षा और स्वच्छता अभियान जैसे जनहित के कार्यों में निरंतर योगदान देते आ रहे हैं। उनके इस सम्मान से क्षेत्र के युवाओं में भी समाजसेवा के प्रति उत्साह देखा गया। कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, व्यापारी, बुद्धिजीवी और समिति सदस्य उपस्थित थे। आयोजन समिति ने बताया कि समाज में सकारात्मक योगदान देने वाले व्यक्तियों को आगे भी इस तरह से सम्मा...