बक्सर, जून 27 -- बक्सर, निज संवाददाता। शाहाबाद क्षेत्र के प्रसिद्ध युवा समाजसेवी और व्यवसायी मिथिलेश पाठक अपने 150 साथियों के साथ जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर से मुलाकात कर औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर उपस्थित डुमरांव के युवराज शिवांग विजय सिंह और जन सुराज महिला अध्यक्ष अंशु श्रीवास्तव ने मिथिलेश पाठक और उनके साथियों को जनसुराज में शामिल होने पर बधाई दी। कार्यक्रम का सफल संचालन जन सुराज टीम के सदस्य उदय और कुनाल द्वारा किया गया। जनसुराज में शामिल होने के बाद मिथिलेश पाठक ने कहा कि हम बिहार की राजनीति में सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से जनसुराज से जुड़ रहे हैं। यह केवल एक पार्टी नहीं, बल्कि एक जनआंदोलन है। जो जनता की भागीदारी और जागरूकता से आगे बढ़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...