बिहारशरीफ, फरवरी 6 -- समाजसेवी माया देवी को विधायक ने दी श्रद्धांजलि तीन हजार लोगों ने की पुष्पांजलि फोटो : माया देवी : बिहारशरीफ अलीनगर में समाजसेवी माया देवी को श्रद्धांजलि देते विधायक डॉ. सुनील कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। अलीनगर में 80 वर्षीया समाजसेवी माया देवी को लोगों ने श्रद्धांजलि दी। विधायक डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि वे जीवनभर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ी रहीं। वंचितों व गरीबों की सेवा में पूरा जीवन लगा दिया। वे आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं। डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि वे हमेशा हमारे लिए आदर्श रहेंगी। श्राद्ध कार्यक्रम में तीन हजार से अधिक लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। मौके पर संजीव कुमार, नवीन कुमार, आनंद कौशल व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...