बिहारशरीफ, फरवरी 23 -- पावापुरी, निज संवाददाता। स्थानीय बाजार निवासी समाजसेवी महिला कामिनी देवी के निधन पर शोक की लहर दौड़ गई है। उनकी समाज के प्रति निस्वार्थ सेवा और योगदान को याद करते हुए लोगों ने गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और श्रद्धांजलि अर्पित की। उनकी परोपकारी गतिविधियों और जनकल्याण के कार्यों ने समाज में अमिट छाप छोड़ी है। शोकसभा में पंकज सिन्हा ने उनकी यादों को साझा किया। श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमोद कुमार गुप्ता, सुबोध कुमार गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता, गोपाल कृष्ण,शिवराशन,दीपू, पवन कुमार व अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...