जामताड़ा, जुलाई 18 -- समाजसेवी महावीर मोदी का असामयिक निधन फतेहपुर,प्रतिनिधि। फतेहपुर बाजार निवासी प्रतिष्ठित डीलर एवं समाजसेवी महावीर मोदी का गुरुवार को असमय निधन हो गया। वे लगभग 65 वर्ष के थे। उनके निधन की सूचना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने वाले महावीर मोदी को एक जिम्मेदार नागरिक और संवेदनशील समाजसेवी के रूप में जाना जाता था। परिजनों के अनुसार, वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। इसी दौरान गुरुवार की सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें दुर्गापुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...