अररिया, जनवरी 1 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। जहां एक ओर नववर्ष के स्वागत में पूरा शहर उत्सव और उल्लास के रंग में डूबा हुआ था, वहीं दूसरी ओर दधीचि देहदान समिति एवं तेरापंथ युवक परिषद, फारबिसगंज के संयुक्त प्रयास से मानवता की सेवा की एक भावुक और प्रेरणादायक मिसाल प्रस्तुत की गई। संस्था के सहयोग से शहर के समाजसेवी स्व. बृजमोहन अग्रवाल का मरणोपरांत नेत्रदान कर दो नेत्रहीन व्यक्तियों को जीवन की नई रोशनी प्रदान की गई। यह पुण्य कार्य स्व.बृजमोहन अग्रवाल के पुत्र डॉ. अरुण अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, डॉ. अनुराग अग्रवाल एवं अमिताभ अग्रवाल तथा पुत्री आशा गुटगुटिया सहित समस्त परिवारजनों की सहमति से कटिहार मेडिकल कॉलेज के डॉ. अतुल मिश्रा, डॉ अभिनव गुप्ता, डॉ. मासूम, डॉ. सनोवर, डॉ. अमन के माध्यम से सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। शोक की घड़ी में भी परिवार द्वार...