रांची, अप्रैल 23 -- रातू, प्रतिनिधि। समाजसेवी और सरना रत्न बीरेन्द्र भगत की चौथी पुण्यतिथि बुधवार को होचर पटराटोली इंद जतरा स्थल स्थित समाधि स्थल पर मनाई गई। इस दौरान होचर पटराटोली और राज्य के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे शुभचिंतकों ने पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद प्रार्थना सभा आयोजित क गई। कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला बीरेंद्र भगत, प्रमुख संगीता तिर्की, राजीव मिश्र, पंचायत समिति सदस्य सलगी उरांव, पुरियो मुखिया ज्योति भगत, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण, उपमुखिया बंधु महतो, प्राचार्य अशोक ठाकुर, बसंत पाहन, कार्तिक उरांव, अणिमा भगत, राजेंद्र भगत, बसंत भगत, रीमा उरांव, विशाल साहू और मुकेश साहू सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...