जमुई, नवम्बर 23 -- गिद्धौर, निज संवाददाता। रविवार को मौरा पंचायत के बंधौरा गांव निवासी स्व. बाबूलाल मंडल की आठवीं पुण्यतिथि श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उनके समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया। जहां ग्रामीणों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर युवा समाजसेवी राजेश मंडल (गुडू) ने स्व. बाबूलाल के प्रतिमा पर श्रद्धापुष्प अर्पित कर उनके प्रति अपना हृदय उदगार व्यक्त किया। उन्होंने आगे कहा कि दिवंगत बाबुलाल मंडल समाज व किसान के विकास के प्रति सदैव चिंचित रहते थे। श्रद्धांजलि सभा को सीताराम मंडल, नरसिंह मंडल, सुरेश मंडल, राजकुमार मंडल, अशोक मंडल, मुन्नीलाल मंडल, राजेश कुमार मंडल, चन्दन, कुंदन, संदीप, आर्यन, नयन, विराट ने भी संबोधित कर उनके इस आठवीं पुण्यतिथि पर स्व. बाबूलाल को श्रद्धांजलि दी। इस...