गंगापार, दिसम्बर 23 -- सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के राजापुर मल्हुआ गांव के वरिष्ठ समाजसेवी एवं कांग्रेसी नेता 96 वर्षीय पारस नाथ द्विवेदी का मंगलवार को निधन हो गया। उनके निधन की सूचना पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।‌ बड़ी संख्या में लोग उनके घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किया है। सोरांव के मल्हुआ गांव निवासी पारसनाथ द्विवेदी भारत के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं विश्वनाथ प्रताप सिंह के साथ सक्रिय राजनीति में जुड़े थे। पारसनाथ 14 वर्ष की आयु में विजयलक्ष्मी पंडित के साथ स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय रहे। विजयलक्ष्मी पंडित के साथ राजनीति में जुड़े और समाज के लिए कार्य किया। पारसनाथ कमलापति त्रिपाठी एवं हेमवती नंदन बहुगुणा के साथ भी मिलकर कार्य किए। पारसनाथ द्विवेदी ने मेवालाल इंटर कॉलेज समेत कई अन्य विद्यालयों की स्थापना ...