गुमला, दिसम्बर 20 -- डुमरी, प्रतिनिधि । डुमरी प्रखंड अंतर्गत कटकाही तेतरटोली ग्राम की समाजसेवी रीता कुजूर ने शनिवार को कड़ाके की ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से डुमरी,चैनपुर एवं जारी प्रखंड के लगभग 600 बुजुर्ग महिला-पुरुषों के बीच कंबल का वितरण किया गया। मौके पर समाजसेवी रीता कुजूर ने कहा कि समाज के प्रति सेवा भाव ही उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग समाज की अमूल्य धरोहर हैं और उनकी सेवा करना प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक दायित्व है। इसी भावना के तहत तीनों प्रखंडों में बुजुर्गों को ठंड से बचाव के लिए कंबल उपलब्ध कराया गया। वे अपने गृह जिला में सामाजिक सेवा के साथ-साथ खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भी निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि उनके पिता भारतीय सेना से सेवानिवृत्त थे और बचपन में उन्हें ड्यूटी के दौरान बुजुर...