सिमडेगा, अक्टूबर 6 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। समाजसेवी सह स्थानीय ग्रामीण मुकुल बरला ने श्रमदान से ऑफिसर्स क्लोनी स्थित क्षतिग्रस्त पुलिया का मरम्मत कराया। रविवार को सुबह से ही मुकुल बरला क्षतिग्रस्त पुलिया में मिट्टी, ईंट पत्थर वगेरह डाल कर मरम्मत करवाने में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि तीन ट्रैक्टर मिट्टी, डस्ट गिरवा कर टूटी पुलिया के गड्ढ़े को भरवाया। साथ ही जेसीबी एवं मजदूरों के सहयोग से ऑफिसर्स कालोनी स्थित पुलिया को मरम्मत किया जा रहा है। उन्होंने कहा की नप के अधाकारियों को जानकारी देने के बावजूद इतने व्यस्त इलाके के पुलिया का अब तक मरम्मत नहीं किया जाना दु:खद है। यह नगर परिषद की लापरवाही को दर्शाता है। जबकि जर्जर पुलिया के कारण स्कूल के बच्चे एवं आम लोग कई बार दुर्घटना का शिकार होने से बचे थे। इधर स्थानीय लोगों ने समाजसेवी सह झामूमो नेत...