घाटशिला, जून 3 -- मुसाबनी। पूर्वी सिंहभूम जिले के बीडीएसएल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मुसाबनी से जैक बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 2025 में 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन करने वाली मुसाबनी माहुलबेड़ा की सलेहा अंजुम को जमशेदपुर के समाजसेवी अशोक अग्रवाल व शाहनवाज जावेद व उनकी धर्म पत्नी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ तुबा अंबरीन ने अलग अलग सम्मानित किया।अशोक अग्रवाल ने सलेहा को प्रशस्ति पत्र के साथ शैक्षणिक सामग्री उपहार के रूप में भेंट किया। इस अवसर पर उन्होंने सलेहा अंजुम को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने की नसीहत दी।समाजसेवी ने सलेहा अंजुम को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सलेहा बोर्ड परीक्षा की तरह ही नीट की परीक्षा में परचम लहराएं। सलेहा के पिता शमशेर अंसारी ने बताया कि सलेहा शुरू से मेहनती है...