दरभंगा, मई 21 -- बिरौल। अनुमंडल मुख्यालय से पश्चमी भाग को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क की जर्जर स्थिति को सुधारने का जिम्मा समाज सेवी श्याम सुंदर चौधरी ने उठाया है। उन्होंने पोखराम से सर्दी , रजवनी से काला एवं काला से फुलहरा जाने वाली सड़क पर बड़ी-बड़ी गड्ढे हो जाने पर उन्होंने अपने निजी स्तर से ईट का टुकड़ा डालकर आवागमन मे हो रही कठिनाइयों को दूर कराया। श्याम सुंदर चौधरी ने बताया कि सड़क की दयनीय स्थिति होने पर मोटरेवल किया गया है। उन्होंने बताया कि सड़क की स्थिति खराब होने पर इसकी शिकायत विभागीय अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों से किया गया था लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। श्याम सुंदर चौधरी की इस कार्य की सराहना गांव के लोग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...