पीलीभीत, नवम्बर 10 -- पीलीभीत। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष/समाजसेवी अनूप अग्रवाल ने जिलाधिकारी से रैन बसेरा शुरू किए जाने की मांग की है। मांगपत्र में कहा गया है कि शीतकालीन मौसम का आगाज़ हो गया है। गरीब लोगों के लिए एकमात्र ठंड से बचने का सहारा रैन बसेरा ही होता है। ऐसे में शीघ्र ही रैन बसेरा का संचालन शुरू किया जाए और उसमें अधिकारी, कर्मचारी का मोबाइल नंबर भी अंकित किया जाए। अगर कोई परेशानी हो तो फोन करके सूचित किया जा सकेगा। अगर संभव हो तो हमारे द्वारा भी एक रैन बसेरा गोद ली जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...