गंगापार, जुलाई 14 -- पवित्र सावन महीने के प्रथम सोमवार को कांवरियों के लिए भंडारे का आयोजन कर समाजसेवी ने पुण्य लाभ लिया। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जमकर प्रसाद ग्रहण किया। सोमवार को उरुवा विकास खंड क्षेत्र के रामनगर स्थित मां शीतला मंदिर के सामने कांवरियों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन समाजसेवी रविकांत कुशवाहा की ओर से किया गया। भंडारे में भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु भक्तों ने भजन-कीर्तन के साथ भगवान भोलेनाथ और मां शीतला का पूजन किया और भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। आयोजन में आशुतोष पाण्डेय, हर्षित शर्मा, दिलीप दुबे, राहुल सिंह, सौरभ शर्मा, पंकज यादव और गोविंद उपाध्याय आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...