बलिया, सितम्बर 6 -- बैरिया। स्थानीय नगर की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर युवा समाजसेवी विनोद सिंह प्रदेश के नगर विकास व उर्जा मंत्री एके शर्मा से लखनऊ में मुलाकात कर उन्हें नगर पंचायत में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बारात घर बनाने तथा सभी परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास संचालित करने से सम्बंधित मांग पत्र सौंपा। पत्रक में नगर पंचायत बैरिया में लगे सभी ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता वृद्धि की मांग भी की गई है ताकि नगरवासियों को बिजली की समस्या से निजात मिल सके। बिनोद सिंह ने बताया कि नगर विकास व ऊर्जा मंत्री ने सभी समस्याओं के यथाशीघ्र समाधान का भरोसा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...