लातेहार, नवम्बर 29 -- लातेहार,संवाददाता। जिले में तेजी से बढ़ती ठंड ने आमजन, खासकर बुजुर्गों और जरूरतमंद लोगों के लिए परेशानी बढ़ा दी है। तापमान में लगातार गिरावट को देखते हुए लातेहार के युवा समाजसेवी रूपेश अग्रवाल ने उन्होंने अपने निजी खर्च से नगर क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों,थाना चौक, बस स्टैंड, जुबली चौक सहित कई स्थानों पर अलाव के लिए जलावन लकड़ियों की व्यवस्था उपलब्ध कराई है। समाजसेवी श्री अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार की व्यवस्था जिला प्रशासन और नगर पंचायत की जिम्मेदारी होती है,क्योंकि भीषण ठंड में अलाव आम लोगों के लिए जीवनरक्षक की भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में लोगों को अलाव की पर्याप्त व्यवस्था नहीं मिल पा रही थी। जिसके चलते खासकर बुजुर्ग ,मजदूर वर्ग और रात्रि में बाहर रहने वाले लोग ठिठुरने को मजबूर थे। ...