सराईकेला, दिसम्बर 10 -- समाजसेवी नीलसेन प्रधान की पुण्य स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित समाजसेवी नीलसेन प्रधान की पुण्य स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित -नीलसेन की ईमानदारी, सादगी और सेवा भावना ने लोगों को प्रेरणा दी खरसावां, संवाददाता। सरायकेला के दिवंगत समाजसेवी नीलसेन प्रधान की पुण्य स्मृति में मंगलवार को उनके स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर चक्रधरपुर रेल मंडल कार्यालय के चीफ ऑफिस सुप्रीटेंडेंट सुधा पॉलसन और रुम्पा घोषाल ने स्मारक पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। पाल्सन ने कहा कि नीलसेन प्रधान सिर्फ एक अधिकारी नहीं बल्कि परिवार के सदस्य जैसे थे। बताया कि उनके नेतृत्व में काम करना एक सीख और गर्व की बात थी। नीलसेन प्रधान हमेशा सभी कर्मचारियों के दु:ख-दर्द को समझते थे और हर समस्या का समाधान...