गोड्डा, अक्टूबर 24 -- मेहरमा, एक संवाददाता । स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत खानीचक गांव में काली पूजा के अवसर पर बुधवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर गांव के वरिष्ठ समाजसेवी नागेश्वर भगत के असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि दी गई।ग्रामीणों और नाट्य कला परिषद के कलाकारों ने उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरान दिवंगत आत्मा की शांति, सद्गति और उन्हें आदर्श जीवन प्रदान करने के लिए ईश्वर और मां काली से प्राथना की गई। दो मिनट का मौन भी रखा गया। श्रद्धांजलि सभा में उनके मित्र रामेश्वर राम, परशुराम पुष्प, जनार्दन मोहली, सतनारायण राम, कांति राम, महेश पांडेय , उनके भाई अर्जुन भगत के अलावा ग्रामीणों और नाट्य कला परिषद के कलाकारों में नितेश कुमार, दिगंबर राम, आनंद कुमार साह,उत्तम पांडेय, ललन कुमार साह, हीरा साह , पंकज साह, ...