गोपालगंज, फरवरी 13 -- शिक्षा और कृषि के क्षेत्र में दिया था महत्वपूर्ण योगदान मौके पर स्मृति पर लगाए गए फलदार व छायादार पौधे कुचायकोट। एक संवाददाता प्रखंड के ढेबवा गांव में गुरुवार को एक समारोह आयोजित कर समाजसेवी नंदकिशोर राय को श्रद्धांजलि दी गई। उनकी छठी पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। कृष्ण कुमार मिश्रा ने कहा कि नंदकिशोर राय सही मायने में एक कर्मयोगी थे। उन्होंने अपने पारिवारिक दायित्वों के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन किया। सरकारी सेवा में रहते हुए उन्होंने शिक्षा और कृषि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वह किसानों को आधुनिक खेती तकनीकों से अवगत कराते रहे और कृषि विकास के प्रति समर्पित रहे।पूर्व मुखिया अखिलेश शाही ने कहा कि समाज के प्रति नंदकिशोर रा...