कटिहार, मई 31 -- कटिहार। सांसद तारिक अनवर ने कटिहार के प्रखर समाजसेवी देवेंद्र झा जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। सांसद अनवर ने अपने शोक संदेश में कहा है कि दिवंगत देवेंद्र झा सामाजिक कार्य के प्रति सदैव समर्पित रहे। इनके सामाजिक योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। बेहद व्यवहार कुशल थे। मेरे राजनीतिक जीवन में उनका सदैव साथ मिला है। सांसद ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। कटिहार जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पंकज तमाखुवाला ने बताया कि दिवंगत देवेंद्र झा के निधन पर सांसद के अलावा कटिहार जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, सत्यनारायण प्रसाद पूर्व विधायक, सुनीता देवी पूर्व विधायक, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी के ठाकुर, दि...