घाटशिला, दिसम्बर 25 -- पोटका । प्रखंड के कालिकापुर गांव में समाजसेवी रही कविता भकत के 8 पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सुबल चंद्र भकत ने किया। मौके पर कुंभकार प्रगतिशील समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जगदीश भकत ने कहा कविता देवी नारी शिक्षा के प्रति हमेशा सजग रहते थे, उन्होंने समाज में नारियों के सामाजिक उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए। नारी शिक्षा के प्रति विशेष लगाव रहने के कारण समय-समय पर समाज में महत्वपूर्ण योगदान दिए थे। श्रद्धांजलि सभा के उपरांत जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। श्रद्धांजलि सभा में समाजसेवी डॉ हिमांशु भकत, पंसस दीपक भकत, वार्ड सदस्य सुधांशु भकत, डॉ मिहिर कुमार भगत, सुभाष पाल ,अनुपम भकत, अभिजीत भकत, सुभाष भ...