हल्द्वानी, अप्रैल 19 -- हल्द्वानी। वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी डॉ. भूपाल सिंह भाकुनी का शनिवार सुबह उनके आवास पर निधन हो गया। लंबे समय से बीमारी के बाद वह जिंदगी की जंग हार गए। डॉ़ भाकुनी कांग्रेस के नेता और डीएसबी परिसर, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रहे। उन्होंने पूर्व में बहुजन समाज पार्टी से चुनाव भी लड़ा था। उनके निधन पर अधिवक्ता संघ, कांग्रेस कार्यकर्ताओं समेत अनेक सामाजिक संगठनों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...