लोहरदगा, सितम्बर 19 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा के प्रसिद्ध डेंटल सर्जन-सह- समाजसेवी डॉ टी साहू मेधावी विद्यार्थियों को पढ़ाई में आर्थिक सहयोग देंगे। डा टी साहू भूतपूर्व सैनिक हैं।यह घोषणा उन्होंने 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस और सृष्टि के निर्माता भगवान विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर की। डॉ साहू ने इस शुभ दिवस पर जिले के गरीब छात्र-छात्राओं को उनके जिला टॉपर होने पर आर्थिक सहयोग करने की शपथ ली। उन्होंने पीएम मोदी के जन्म दिवस पर पूजा हवन के साथ गरीबों के बीच फल और मिठाइयां बांटी।डॉ टी साहू ने कहा कि वह प्रधानमंत्री को अपना आदर्श और उनको राष्ट्र के लिए समर्पित युगदृष्टा की तरह मानते हैं। मोदी जी आधुनिक युग के शिल्पकार के साथ दुनिया को दिशा निर्देश देते हुए विश्व के पटल पर भारत को विकास के हर क्षेत्र में आगे बढ़ा रहे...