अयोध्या, मार्च 23 -- अयोध्या। जयसिंहपुर वार्ड में वंचित वर्ग के बच्चों के लिए समर्पित निशुल्क अपना स्कूल में शनिवार को होली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव भिक्षावृत्ति से जुड़े हुए मलिन बस्ती के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की मुहिम चलाते हैं। अपनी ड्यूटी पर जाने से पहले सुबह दो घंटा 60 गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं। इनकी इस मुहिम में साकेत कॉलेज के छात्र ऋषभ शर्मा और अंशिका सिंह नि:शुल्क रूप से शिक्षण कार्य करते हैं। होली के पूर्व समाजसेवियों की टीम अपने साथ रंग अबीर गुलाल गुझिया पिचकारी गुब्बारा बिस्कुट सन्तरा इत्यादि लेकर बच्चों में वितरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...