बिहारशरीफ, दिसम्बर 2 -- सरमेरा, निज संवाददाता। बाजार में मंगलवार को समाजसेवी 90 वर्षीय जुगल महतो को लोगों ने श्रद्धांजलि दी। ग्रामीणों ने बताया कि 29 नवंबर को उनका असामयिक निधन हो गया। सरमेरा पश्चिम टोला प्राथमिक विद्यालय परिसर में परमानंद मालाकार ने कहा कि वे धानुक जाति में काफी लोकप्रिय थे। ग्रामीण रामभरोसा महतो, योगी महतो सुबोध ठाकुर, बाल्मीकि यादव, मो. मिराज उद्दीन, पिंटु लोहार, शिवदानी हलवाई, सुभाष राम, गुलशन मालाकार, उमेश राम, रामाकांत पासवान उर्फ रामे, बछड़ु चौधरी, सदन सिंह, राजन साव, साजन साव व अन्य ने दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...