मुजफ्फर नगर, जून 9 -- सोमवार को थाना क्षेत्र के ग्राम लखनौती के 70 वर्षीय समाजसेवी चौधरी जोगिंदर सिंह की तीन दिन पहले तबीयत खराब हुई थी, जिन्हें मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गई और उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। जोगिंदर सिंह के दो पुत्र विकास, प्रदीप रेलवे विभाग में है । तीसरा पुत्र गांव में ही खेती करता है। चौधरी जोगिन्दर सिंह का सोमवार की प्रातः नौ बजे गांव में अंतिम संस्कार किया गया। जोगिंदर सिंह क्षेत्र में समाजसेवा के लिए विख्यात रहे। जोगिंदर सिंह का निधन होने से चहुंओर शोक व्याप्त हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...