बिहारशरीफ, अप्रैल 26 -- सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड के सहकारिता विभाग के सेवानिवृत कार्यपालक सहायक शशिकांत कुमार सिंह की दादी समाजसेविका 105 वर्षीय चंदिका देवी की शुक्रवार को असामयिक मौत हो गयी। प्रखंडवासियों ने उनकी मौत पर गहरा शोक जताया है। पटना जिला के ष्घोसवरी थना क्षेत्र के करकायण गांव की चंदिका देवी गत 12 सालों से सरमेरा में वंचितों व दलितों की सेवा में लगी रहीं। वे आजादी के पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन सभा में सम्मिलत होकर आंदोलन में भागीदारी की थी। शोक सभा में बृजनन्दन सिंह, रवींद्र प्रसाद, टुन्नी प्रसाद, दिनेश प्रसाद व अन्य ने दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...