कौशाम्बी, जनवरी 3 -- गोराजू, हिन्दुस्तान संवाद। मंझनपुर ब्लॉक क्षेत्र के अषाढ़ा तिराहे पर नालियों के चोक होने से लंबे समय से गंदगी और जलजमाव की समस्या बनी हुई थी। लोगों की समस्या को देखते हुए समाजसेवी शमीम अहमद ने शनिवार को निजी खर्च पर तिराहा सहित आसपास की नालियों की व्यापक सफाई कराई। उनके इस कार्य की स्थानीय लोगों ने मुक्त कंठ से सराहना किया। अषाढ़ा तिराहे पर नालियों की नियमित सफाई न होने से कूड़ा-करकट जमा हो गया था। चोक नालियों में पानी का ठहराव होने से दुर्गंध फैल रही थी और लोगों को आवागमन में भी परेशानी हो रही थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए समाजसेवी ने शमीम अहमद ने स्वयं पहल करते हुए शनिवार को मजदूरों को लगाया और नालियों से गंदगी निकलवाकर पूरी तरह सफाई कराया। जनहितकारी कदम से ग्रामीणों ने शमीम अहमद की सराहना किया। ग्रामीणों का मानना...